छोड़ो अखिलेश वखिलेश… और अखिलेश ने छोड़ा साथ तो कांग्रेस का पत्ता साफ

Ground Zero
By -


मध्य प्रदेश में कांग्रेस की शर्मनाक हार हुई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को प्रचंड बहुमत मिला है. बीजेपी की इस जीत के कई कारण हैं, लेकिन उससे ज्यादा चर्चा कांग्रेस की हार की हो रही है. कांग्रेस की हार के पीछे कमलनाथ के ओवर कॉन्फिडेंस को वजह बताई जा रही है. वही ओवर कॉन्फिडेंस, जिसने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने का फैसला किया और यहां तक की अखिलेश यादव को सिरे से खारिज कर दिया था.


दरअसल, मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती थी. इसको लेकर दोनों पार्टियों के बीच बातचीत चल रही थी, लेकिन ऐन मौके पर कमलनाथ ने गठबंधन करने से इनकार कर दिया था. कमलनाथ के इस फैसले पर अखिलेश यादव भड़क गए थे और कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया था. इस मामले में जब पत्रकारों ने कमलनाथ से सवाल पूछा था तो उन्होंने कहा था, ‘छोड़ो अखिलेश वखिलेश


सपा के प्रवक्ता मनोज काका ने कहा, ‘कमलनाथ का अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा था, कमलनाथ ने अखिलेश यादव का अपमान किया था, रामधारी सिंह दिनकर जी ने लिखा है कि जब नाश मनुष्य पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है, कमलनाथ के अमर्यादित बयानों से कांग्रेस हारी है. कांग्रेस को समझना चाहिए कि जब-जब दलितों, पिछड़ों और क्षेत्रीय दलों का अपमान होगा, तब-तब कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ेगी.’